Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsGroundbreaking Ceremony for 63rd Annual Ram Leela Festival in Payagpur

63वें वर्ष के रामलीला के लिए भूमि पूजन, उद्घाटन दो को

Bahraich News - पयागपुर, संवाददाता। श्री नवयुवक रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित 63 वे वर्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 30 Sep 2024 10:17 PM
share Share
Follow Us on

पयागपुर, संवाददाता। श्री नवयुवक रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित 63 वे वर्ष के कार्यक्रम के लिए भूमिपूजन रामलीला मैदान में हुआ। समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने पुरोहित रामजी पांडेय के निर्देशन में समिति पदाधिकारियों की उपस्थिति में भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

समिति के तत्वावधान में पयागपुर के ऐतिहासिक रामलीला मैदान पर आयोजित रामलीला महोत्सव का शुभारंभ 2 अक्टूबर बुधवार से हो रहा है। भूमिपूजन कार्यक्रम समिति अध्यक्ष मनोज सोनी, महामंत्री रोहित शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय मिश्रा व कोषाध्यक्ष दानेंद्र शर्मा की ओर से संरक्षक सरदार गुलाब सिंह, मंच निर्देशक उमेश तिवारी, प्रबंधक पंकज कसेरा संयोजक राहुल सोनी और प्रवक्ता आलोक शुक्ल के साथ पुरोहित के निर्देशन में वैदिक रीति से संपन्न कराया। समिति प्रवक्ता ने बताया कि 63 वें रामलीला समारोह का उद्घाटन प्रसिद्ध संत मौनी महराज की ओर से मंच का फीता काटकर किया जाएगा। प्रतिदिन रात्रि आठ बजे से राम लीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जाएगा। दशहरा मेला और विजया दशमी 12 अक्टूबर को तथा भरत मिलाप और राजतिलक का कार्यक्रम 13 अक्टूबर को होगा। इस अवसर पर मयूर माहेश्वरी, गोविंद शुक्ला राजकुमार वैश्य,संतोष शुक्ल,चंदन शर्मा, शीतल द्विवेदी, कुलदीप शुक्ला, प्रभात तिवारी बृजेश मोदनवाल योगेश शुक्ला और दिलीप गुप्ता सहित समिति के सभी पदाधिकारी, पात्र और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें