झुंझुनू वाली राणी सती दादी का उत्सव मनाया
पयागपुर में त्रिदेव मंदिर में झुंझुनू वाली राणी सती दादी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। रात्रि जागरण में श्रद्धालुओं ने भजनों पर झूमते हुए मंगल पाठ किया। प्रमुख भजन गायक श्याम बिहारी शर्मा और पप्पू...
पयागपुर, संवाददाता। त्रिदेव मंदिर में झुंझुनू वाली राणी सती दादी का उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। सोमवार को रात्रि जागरण का आयोजन किया गया था। मंगलवार को श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन करके मंगल कामना के साथ मंगल पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की तमाम सुहागिन महिलाओं ने मारवाड़ी परिधान में मंगल पाठ किया। रात्रि जागरण में श्रद्धालु राणी सती दादी के भजनों पर पूरी रात झूमते रहे। जागरण की शुरुआत मनोज अग्रवाल ने गणेश वंदना से की इसके पश्चात गुरु वंदना से कार्यक्रम को गति प्रदान किया गया। मुख्य भजन गायक श्याम बिहारी शर्मा,पप्पू शर्मा ने झुंझुनू वाली राणी सती दादी की महिमा का गुणगान किया। गायक ने श्रृंगार का वर्णन करते हुए कहा कि दरबार सजा है। मैया का कैसी यह सुहानी बेला है, जिस पर श्रद्धालु झूम उठे। इसके अलावा अनमोल,पंकज सोनी एवं कृष्ण नौसरिया ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान आयोजन समिति के राम गोपाल बगड़िया, श्याम सुंदर नौसरिया, राम प्रसाद शर्मा, मनोज अग्रवाल, सन्तोष सुधीर अग्रवाल, विष्णु मित्तल, राहुल मित्तल एवं दीनू माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।
-----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।