एक परिवार-एक पहचान को हर परिवार की बनेगी फेमिली आईडी
----------------- सरकारी योजना से वंचित परिवार स्वेच्छा से पा सकेंगे आईडी ऑनलाइन
----------------- सरकारी योजना से वंचित परिवार स्वेच्छा से पा सकेंगे आईडी
ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करेंगे डाटा, जांच के बाद मिलेगी सुविधा
बहराइच, संवाददाता।
अध्यासित परिवारों के लिए फैमिली आईडी योजना लागू की गई है। एक परिवार एक पहचान योजना के तहत व्यक्ति राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित हैं। इन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही फैमिली आईडी है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित न होने वाले ऐसे परिवार जो राशनकार्ड के पात्र नहीं हैं, उन्हें फैमिली आईडी पोर्टल से व्यवस्था की गई है। योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं वे भी स्वेच्छा से फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते हैं।
सीडीओ मुकेश चन्द्र ने बताया कि फैमली आईडी बनवाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल और आसान है। व्यक्ति घर बैठे फैमली आईडी बनवा सकते हैं। फैमिली आईडी आवेदन करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को फैमिली आईडी पोर्टल फैमलीआईडी डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन क्लिक करना होगा। क्लिक करने के पश्चात सामने खुलने वाले पेज पर नाम, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, निवास व अन्य व्यक्तिगत जानकारी भरकर सब्मिट करने पर मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी सब्मिट करते ही सम्बन्धित परिवार का पोर्टल पर पंजीकरण हो जाएगा।
शहरी क्षेत्र किए गए आनलाइन आवेदन सम्बन्धित एसडीएम और ग्रामीण क्षेत्र किए गए आवेदन सम्बन्धित बीडीओ के पास जांच को पहुंचेंगे। आवेदनों की जांच संबंधित लेखपाल,सचिव से सत्यापन कराएंगे। इसका संदेश आवेदक के मोबाइल पर आएगा कि अपना फैमिली आईडी कार्ड कंप्यूटर से प्रिंट या डाउनलोड किया जा सकता है।
---------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।