Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsGiants flew in the storm of change in panchayat elections

पंचायत चुनाव में चली परिवर्तन की आंधी में उड़े दिग्गज

Bahraich News - पंचायत चुनाव में चली परिवर्तन की आंधी में उड़े दिग्गज, कई दिनों से प्रधान पद पर काबिज प्रत्याशियों ने नए चेहरों ने चखाया हार का स्वाद नवनिर्वाचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 3 May 2021 10:20 PM
share Share
Follow Us on

जरवल। हिन्दुस्तान संवाद

जरवल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के रिजल्ट में परिवर्तन की आंधी देखने को मिली। इस दौरान कई अजब गजब परिणाम सामने आए। जिसमें वर्षों से कुर्सी पर काबिज पूर्व प्रधानों को जहा जनता ने साफ नकार दिया तो वहीं कुछ पुराने प्रधानों ने अपनी कुर्सी बनाए रखी। व्यापक परिवर्तन ने यह साबित कर दिया है की विकास नहीं तो वोट नहीं की तर्ज पर जनता ने प्रतिनिधियों का चुनाव किया है।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विकासखंड जरवल में अब तक आए 66 ग्राम पंचायतों के चुनावी परिणामों में भारी परिवर्तन देखने को मिला है। वर्षों से ग्राम प्रधान की कुर्सी पर काबिज पूर्व प्रधानों को जनता ने जिस तरह सबक सिखाया है, इससे साफ जाहिर है कि ग्रामीण जनता भी अब जागरूक हो चुकी है। विकास नहीं तो वोट नहीं, के तर्ज पर चल पड़ी है। रविवार को शुरू हुई मतगणना में अब तक 66 ग्राम पंचायतों के परिणाम सामने आ चुके हैं। जिसमें ग्राम प्रधान पद की 70 प्रतिशत से अधिक सीटों पर नए चेहरे चुनकर आए है। जिसे बुद्धि जीवियों ने ग्रामीण विकास के नए आयाम की स्थापना बताई है।

इनसेट-

इन ग्राम पंचायतों में चुने गए नए चेहरे

जरवल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विकासखंड के जिन ग्राम पंचायतों ने नए चेहरे को तरजीह दी है। उनमें बंभौरा, तपेसिपाह, अलीनगर, धवरिया, परसोहर, रेवढा,करमुल्लापुर,जरवल देहात, उपधी, बेलनापारा, पारा परशुरामपुर, पारारामनगर, हरनी ओसेरी, जतौरा, उसरा, चहलार, सुसी, कुरसण्डा, बसहिया, लालपुर जगदीशपुर व मुस्तफ़ाबाद समेत कई अन्य ग्राम पंचायतें शामिल हैं।

इन ग्राम पंचायतों में पूर्व प्रधानों ने बचाई सीट

जरवल। ब्लॉक के कुछ ग्राम पंचायतों में पूर्व प्रधान अपनी सीट बचाने में सफल हुए हैं। इनमें गद्दीसीन प्रधान अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। धनसरी रिठौरा, निम्दीपुर, कसमंडा, अठैसा समेत इक्का दुक्का अन्य पंचायतें भी शामिल हैं।

प्रमाण पत्र लेकर खुशी-खुशी घर गए लौटे प्रत्याशी

शिवपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दूसरे दिन जीते प्रत्याशियों के चेहरे पर एक दिन के इंतजार के बाद मिली जीत की अलग ही खुशी देखने को मिली। जिन प्रत्याशियों के ग्राम पंचायत का मतगणना में नंबर नहीं आया था उन सभी को रात में नींद नहीं आई और वह रात भर जागते रहे। लेकिन जैसे ही उनको जीत मिली उनके चेहरे से थकान गायब हो गई और जीत की मीठी मुस्कान देखने को मिली। शिवपुर के ग्राम पंचायत नरोत्तमपुर से राजेंद्र प्रसाद मौर्य, शिवपुर से कृष्ण गोपाल यादव, बसंतपुर से शाहजहां, अलीनगर से गुलाम वारिस, बेहड़ा से सूर्य प्रकाश सिंह, रामपुर धोबिया से मोनिका जायसवाल, सदुआपुर गोकुलपुर से अजय कुमार, एकघरा से अनीता देवी, अंबरपुर से कमला प्रसाद वर्मा, बौंडी से अर्पित यज्ञसैनी, मटेरा कला से लक्ष्मी देवी, शंकरपुर लक्ष्मणपुर से शशिप्रभा अवस्थी, गुजराती पुरवा से रामनरेश, लवकिहा से लता वर्मा, सैयद नगर से कमलेश, बदलूपुरवा से रामावती विजई रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें