गायत्री विद्यापीठ पीजी कालेज ने मनाया टीका उत्सव
गायत्री विद्यापीठ पीजी कालेज ने मनाया टीका उत्सव बहराइच हिन्दुस्तान संवाद गायत्री विद्यापीठ पीजी कालेज रिसिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के की...
बहराइच हिन्दुस्तान संवाद
गायत्री विद्यापीठ पीजी कालेज रिसिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के की ओर से कोविड- 19 को लेकर आच्छादित ग्राम जगदीश पुर शोखा में तीन दिवसीय टीका उत्सव काकार्यक्रम आयोजित कर व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया। पीजी कालेज के स्वयं सेवक छात्र एवं छात्राएं घर- घर जाकर लोगों को महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने,साफ सफाई,सामाजिक दूरी रखने और अनावश्यक बाहर न निकलने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस महामारी से बचने के लिए 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका वैक्सीन लगाने का कार्य सरकार की ओर से निर्धारित केंद्रों पर तेजी से किया जा रहा है। लोगों को बिना किसी भय के अति शीघ्र टीका (वैक्सीन) लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव, कार्यक्रमधिकारी डॉ. सुभाष चन्द्र, असिटेंट प्रो. डॉ. दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, डॉ. राम जनम, कम्प्यूटर सेल प्रभारी धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, लिपिक आशीष श्रीवास्तव सहित मौजूद रहे।
बदहाल सड़कें दे रहीं दुर्घटना को दावत
फखरपुर। हिन्दुस्तान संवाद
क्षेत्र में बदहाल सड़कें स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकांश सड़कों की हालत काफी खराब हो गई है। ग्रामीण मजबूरन कई वर्षों से जर्जर व बदहाल सड़कों से आवागमन करने को मजबूर हैं। कई ग्रामीण इन सड़कों पर पड़ी गिट्टी के चलते चोटिल हो चुके हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार इस पर मौन बने हुए हैं।
बदहाल सड़कों की बानगी देखनी है तो फखरपुर के गजाधरपुर से उमरी मार्ग को देखा जा सकता है। कहने को सड़क तो है, लेकिन सड़क पर गड्ढे हैं कि गड्ढों पर सड़क यह कहना मुश्किल है। इस सड़क पर प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक गांवों के हजारों लोगों का आवागमन रहता है। गजाधरपुर से उमरी की दूरी 6 किलोमीटर है। क्षेत्र के अरविंद कुमार, ललित पाठक, ताहिर अली आदि ने बताया कि सड़क की हालत खस्ताहाल है। जिससे राहगीर प्रतिदिन चोटिल हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार सड़क बनवाने को तो छोड़िए मरम्मत कार्य की जहमत उठाना भी मुनासिब नहीं समझते।
मार्ग जर्जर होने के चलते अक्सर राहगीर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इसमें कुछ लोगों को अपनी जान भी गवांनी पड़ती है। फखरपुर चौराहे से बाजार जाने वाले मार्ग पर बने गड्ढों के चलते दो किलोमीटर के रास्ते का सफर घंटों में बीतता है। बताते चलें कि यह मार्ग उमरी, कचनापुर, सलारपुर, टेंड़वा अल्पी मिश्र गांव को जोडती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।