नानपारा में गणपति बप्पा की आराधना से बही रसधार
नानपारा, संवाददाता। नानपारा में गणपति बप्पा भक्ति गीतों से पूरा नगर
नानपारा, संवाददाता। नानपारा में गणपति बप्पा भक्ति गीतों से पूरा नगर भक्तिमय हो रहा है। हर तरफ गणेश पूजा महोत्सव की धूम है। सुबह शाम होने वाली आरती में भक्तों की भारी भीड़ रहती है। नगर के कायस्थ टोला स्थित माधवदास मंदिर प्रांगण में गणपति जी की भव्य मूर्ति स्थापना की गई है। अध्यक्ष वंशीधर रस्तोगी, वीरेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह सहित अनेक लोगों का सहयोग है। पूजा पांडाल की सजावट देखते ही बनती है। पुरोहित अरुण महाराज पूजा अर्चना करवा रहे हैं।
मूर्ति स्थापना के साथ गणेश पूजा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। विकास सिंह ने बताया 12 सितंबर को भव्य जागरण होगा। इसके बाद 15 सितंबर को भंडारा,16 को महाआरती, 17 को मूर्ति विसर्जन होगा। श्री बाल गणेश पूजा समिति की ओर से कायस्थ टोला पूजा स्थल पर भी गणेश पूजा महोत्सव मनाया जा रहा है। समिति अध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनुरुद्ध त्रिपाठी सहित सभी के सहयोग से कार्यक्रम हो रहा है। शाम को होने वाली आरती में भक्तों की भीड़ रहती है। 13 सितंबर को जागरण कार्यक्रम होगा। नगर के अनेक स्थानों ओर गणेश पूजा महोत्सव कार्यक्रम हो रहा है।
-------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।