Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsFraud Case Filed Against School Officials for 25 Lakh Job Scam in Nanpara

बहराइच-डीआईओएस के वरिष्ठ लिपिक सहित चार पर केस दर्ज

Bahraich News - नानपारा कोतवाली में एक स्कूल प्रिंसिपल के बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में वरिष्ठ लिपिक, स्टेनो और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। आरोपी ने पैसे लेने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 27 Nov 2024 06:36 PM
share Share
Follow Us on
बहराइच-डीआईओएस के वरिष्ठ लिपिक सहित चार पर केस दर्ज

बलहा, संवाददाता। नानपारा कोतवाली में जिला विद्यालय निरीक्षक दफ्तर में तैनात वरिष्ठ लिपिक, स्टेनो, वैद्य भगवान दीन बालिका इंटर कालेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, राहत इंटर कालेज के प्रबंधक, प्रधानाचार्य पर धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। इन लोगों ने एक विद्यालय की प्रिंसपल के बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 25 लाख की ठगी की है। पीड़ित की काफी समय बाद भी नौकरी नहीं लगी। जब धन वापस मांगा, तो उसे जान माल की धमकी मिली। नानपारा कोतवाली के मिरयासी टोला निवासी गुफरान खान पुत्र लियाकत अली की मां मरजिया बेगम नानपारा के वैद्य भगवान दीन बालिका इंटर कालेज में प्रभारी प्रिंसिपल थीं। उनका बेटा गुफरान शिक्षित बेरोजगार था। इनके विद्यालय की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजवती ने मरजिया बेगम को वर्ष 2016 में बताया कि बलरामपुर जिले के यूसुफ इंटर कॉलेज में अल्पसंख्यक सहायक अध्यापक का पद रिक्त है। जिला विद्यालय निरीक्षक दफ्तर में तत्कालीन लिपिक कृष्ण कुमार मिश्रा उनके रिश्तेदार हैं, कुछ धन खर्च होगा। वह गुफरान की नौकरी लगवा देंगे। राजवती ने कृष्ण कुमार मिश्रा को बुलवा कर मरजिया बेगम से बातचीत कराई, तो कृष्ण कुमार ने बताया कि 15 - 16 लाख खर्च करने पर काम बन जाएगा। दूसरे दिन लिपिक ने गुफरान को अपने कार्यालय बुलाकर कथित कागजी कार्रवाई कराई।

22 दिसम्बर 2016 को गुफरान ने कृष्ण कुमार मिश्रा के दिए गए खाता नम्बर में दो- दो लाख दो किश्तों में चार लाख रुपये डाल दिया। दस जनवरी 2017 को फिर दो लाख खाते में डाला गया। कृष्ण कुमार मिश्रा ने कहा कि बताई गई रकम से पांच लाख अधिक खर्चने पर नानपारा के राहत जनता इंटर कॉलेज में विभिन्न श्रेणी के सहायक अध्यापक पद के विज्ञापन निकले हैं। वहां एलटी ग्रेड पर नियुक्ति करवा दूंगा। राहत जनता इंटर कालेज प्रबंधक अरशद खान व प्रधानाचार्य ने साक्षात्कार लिया, फिर 12 लाख रुपये कई किश्तों में दिए। कृष्ण कुमार मिश्रा ने दफ्तर में तत्कालीन स्टेनो हरेन्द्र सिंह को 6.05 लाख देने को कहा, तो उन्हें भी इतनी रकम दी गई।

राहत जनता इंटर कालेज की चयन समिति ने प्रवक्ता नागरिक शास्त्र का नियुक्ति पत्र 2017 की प्रतीक्षा सूची का अगस्त 2019 को गुफरान को दिया। गुफरान कालेज जाता रहा, उससे कोई काम नहीं लिया गया। इसी दौरान कोविड शुरू होने पर कालेज बंद हो गया। लाक डाउन के बाद जब वह विद्यालय गया, तो पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। धन वापस मांगने पर नहीं मिला, उल्टे जानमाल की धमकी दी गई। कोतवाली में तहरीर दिए जाने पर केस दर्ज नहीं हुआ। एसपी से की गई शिकायत पर भी कोई नतीजा नहीं निकला। पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर 26 नवंबर को नानपारा कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें