सड़क दुर्घटनाओं में महिला सहित ¨चार घायल
Bahraich News - बहराइच, संवाददाता। जिले के तीन थानों के विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में
बहराइच, संवाददाता। जिले के तीन थानों के विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। बलरामपुर जिले में सड़क दुर्घटना में एक घायल को बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रानीपुर थाने के बहराइच- कर्नेलगंज हाईवे पर कुट्टी गांव के पास मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार बाइक सवार दूसरी बाइक में टक्कर मार फरार हो गया। जिससे दूसरी बाइक पर सवार हुजूरपुर थाने के दूसरा पारा निवासिनी 40 वर्षीय श्यामा पत्नी रामकुमार, उनकी 15 वर्षीय बेटी राली, 13 वर्षीय बेटा अमन, नगर कोतवाली के महाजनी मोहल्ले निवासी अखिलेश पुत्र लाल बिहारी घायल हो गए। एक बाइक पर सवार यह चारों लोग महाजनी से दूसरा पारा गांव जा रहे थे। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।