बहराइच-सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल
बहराइच जिले में विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू कर दिया है। घायलों में युवा बाइक सवार...
बहराइच, संवाददाता। जिले के पांच थानों के विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। सम्बंधित थानों की पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है। चिकित्सकों ने घायलों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। देहात कोतवाली के डिगिहा चौराहे के पास बुधवार दोपहर में लगभग 2:30 बजे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक मे टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार रामगांव थाने के माफीपुर निवासी 25 वर्षीय संदीप पुत्र राम समुझ घायल हो गया। वह छोटे भाई सुनील को छोड़कर गांव जा रहा था। पयागपुर थाने के खुटेहना के जमुआर नदी के पास तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक मोतीपुर थाने के मिहींपुरवा निवासी सोनू पुत्र केशव घायल हो गया। फखरपुर थाने के हरिहरपुर निवासी 35 वर्षीय राजकुमार पुत्र बैजनाथ बाइक से रात मे गांव जा रहे थे। तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से घायल हो गए। देहात कोतवाली के टिकोरा मोड़ पर मंगलवार रात लगभग 9:36 बजे तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार दरगाह थाने के बख्शीपुरा निवासी 56 वर्षीय तिलक राम छोटे लाल घायल हो गए। सभी घायलों को सम्बन्धित थानों की पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।