बिजली के शार्ट सर्किट से जल गया एक आशियाना
Bahraich News - बहराइच के हुजूरपुर में शनिवार रात एक घर में बिजली के तारों में शार्ट सर्किट से आग लग गई। ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन आग से एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। घर का सारा सामान जलकर राख...

बहराइच, संवाददाता। हुजूरपुर में एक घर में शनिवार की रात को बिजली के तारों में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। मगर तब तक घर में रखा सब हजारों का सामान जलकर राख हो गया। लगभग एक लाख की सम्पत्ति के नुकसान का अनुमान है। हुजूरपुर थाना व गांव निवासी रामदीन के यहां शनिवार देर रात लगभग नौ बजे आग लग गई। जिसके चलते गांव में अफरातफरी मच गयी। ग्रामीणों ने एकजुट होकर पानी आदि डालकर काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
मगर तब तक घर में सारा सामान जलकर राख हो चुका था। रामदीन के परिजनों के अनुसार आग लगने से सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई.है। लगभग एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। आग में कपड़ा, अनाज, बर्तन, बिस्तर आदि सारा सामान जलकर राख में बदल गया। प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह ने आग लगने की सूचना राजस्व विभाग को दी। राजस्व टीम ने मौके पर पहुंच कर क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।