एक्सिस बैंक में लगी आग, लाखों की सम्पत्ति नष्ट
Bahraich News - बहराइच,संवाददाता। शहर के डिगिहा तिराहे के पास स्थित एक्सिस बैंक में गुरुवार रात
बहराइच,संवाददाता। शहर के डिगिहा तिराहे के पास स्थित एक्सिस बैंक में गुरुवार रात को आग लग गई। अंदर से धुंआ देखकर तिराहे पर मौजुद पुलिस कर्मियों की नजर पड़ी। सूचना उच्चाधिकारियों संग दमकल को भी दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।अग्निकांड में कम्प्यूटर व जरूरी अभिलेखों के जलने की आशंका जताई जा रही है। बैंक अधिकारी अग्निकांड की जांच कर रहे हैं।
दरगाह थाने के शहर स्थित डिगिहा तिराहा पर स्थित एक्सिस बैंक से गुरुवार रात पहले धुंआ फिर आग की लपटे बाहर निकलती वहां मौजूद लोगों ने देखा। तिराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल दमकल को सूचना दी। आग की लपटों को देखकर आसपास संचालित दुकानों के संचालकों की नींद उड़ गई। वे लोग भी मौके पर पहुंच गए। बैंक अधिकारियों को भी आग लगने की जानकारी दी गई। जैसे-तैसे दमकल कर्मियों ने मोर्चा संभाला। शटर तोड़ने के बाद अंदर लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया। अग्निकांड में बैंक में लगे कई कम्प्यूटर, फर्नीचर संग कई महत्वपूर्ण अभिलेख भी जले हैं। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन बैंक अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।