Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsFather Assaulted by Son Over Wedding Financial Dispute in Bahraich

बहराइच-पिता ने बेटे से मांगी बेटी की शादी को मदद तो मारी कुल्हाड़ी, घायल

Bahraich News - बहराइच में एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए तीन बेटों से धन की मदद मांगी। जब एक बेटा, जो सूरत से आया था, ने मदद करने से इनकार किया, तो पिता और बेटे के बीच कहासुनी हो गई। बेटे ने पिता पर डंडे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 22 Feb 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
बहराइच-पिता ने बेटे से मांगी बेटी की शादी को मदद तो मारी कुल्हाड़ी, घायल

तीन बेटों में दो ने भरी हामी, शुक्रवार रात सूरत से आए बेटे ने की वारदात घायल को सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज मेडिकल कॉलेज किया रेफर

बहराइच, संवाददाता।

रिश्ते की मर्यादा तार तार हो रही है। बुजुर्ग पिता ने शुक्रवार रात गुजरात के सूरत से आए बेटे से बेटी की शादी को धन की मदद मांगी। कहासुनी के बाद बेटे ने पिता पर डंडे से हमला किया। इतना ही नहीं वहां रखी कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बचाने आई दो बेटियों को भी चोट लगी। सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

फखरपुर थाने के लालपुर गांव निवासी 55 वर्षीय रज्जू पुत्र हनुमान प्रसाद के तीन बेटे व बेटी है। उन्होंने तीनों बेटों से पचास पचास हजार की मदद बेटी की शादी को मांगी थी। उन्होंने कहा था कि डेढ़ लाख तीनो बेटे कर देंगे। तो बाकी धन वह लगाकर बेटी की धूमधाम से बढ़िया शादी कर देंगे। दो बेटों ने इसके लिए हां कर दी। तीसरा बेटा गुजरात प्रांत के सूरत में था। वह भी शुक्रवार रात गांव पहुंचा। उसके घर आने के कुछ घंटों बाद बेटी की शादी का चर्चा चला। पिता ने सूरत से आए बेटे से पचास हजार की मदद को कहा। तो बाप बेटे में कहासुनी हुई। जो काफी बढ़ गई। नाराज बेटे ने पिता पर डंडे से हमला कर पिता को घायल कर दिया। इतना ही नही आरोप है कि कुल्हाड़ी से भी वार किया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में एंबुलेंस से उसे फखरपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

कोट-

इस मामले में तहरीर नही आई है। पिता पुत्र का बेटी की शादी को लेकर मारपीट की जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जाएगी।

राजेश कुमार शुक्ला, थानाध्यक्ष फखरपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें