बंद पड़ा ट्यूबेल, सूखी पड़ी नहर नहीं हो पा रहा पलेवा
बाबागंज, संवाददाता। कृषि बाहुल्य नबावगंज इलाके में सिंचाई के लिए लगे राजकीय
बाबागंज, संवाददाता। कृषि बाहुल्य नबावगंज इलाके में सिंचाई के लिए लगे राजकीय नलकूप खराब हैं,और नहरें सूखी पड़ी हैं। ऐसी हालत में किसानों के लिए रबी की बुवाई चिंता का विषय बना हुआ है।
नवाबगंज ब्लॉक के भवनियापुर में लगा ट्यूबेल दो माह से बंद है। आपरेटर नहीं आ रहे, अन्य नलकूप में कहीं ट्रांसफार्मर खराब हैं, तो कहीं तार खराब है। कहीं-कहीं मोटरों की भी खराबी है। चौधरी चरण सिंह सरयू महल खंड- 3 पंप बंद है। वर्तमान समय में किसानों को रबी की बुवाई के लिए पलेवा की सख्त जरूरत है। महंगे खर्च पर निजी साधन से सिंचाई किसानों के लिए कृषि लागत लगा पाना भी मुश्किल हो रहा है। किसान कैलाश नाथ, बद्री सिंह आदि का कहना है कि शासन प्रशासन किसानों के हित में फ्री सिंचाई का एलान करके किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रही है। नहर व ट्यूबेल विभाग के कर्मी शासन प्रशासन की मंशा पर पानी फेर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।