Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचFarmers Gather at Nawabganj Block Seed Store for Wheat Distribution

300 किसानों को मिला गेहूं का बीज

नवाबगंज ब्लॉक के सरकारी कृषि बीज भंडार पर गेहूं की खेप आने से किसान इकट्ठा हुए। प्रभारी ने लाइन बनवाकर 300 किसानों को बीज का वितरण किया। 1500 बोरी बीज छूट पर उपलब्ध थी। अगली शिफ्ट में बाकी किसानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 13 Nov 2024 05:21 PM
share Share

बाबागंज। नवाबगंज ब्लॉक के सरकारी कृषि बीज भंडार पर गेहूं की खेप आने से किसान जमा हो गए। प्रभारी ने किसानों की लाइन आदि बनवाकर बीज का वितरण शुरू किया। नवाबगंज,बाबागंज,चरदा,जमोग, बरवलिया,अगईय्या सहित संपूर्ण क्षेत्र के किसानों को छूट पर बीज उपलब्ध करने के उद्देश्य से स्थापित मल्टीपर्पज सीड स्टोर चर्दा,जमोग पर 1500 बोरी बीज उपलब्ध हुई थी। जिसे छूट काट कर वितरण किया जाना था। भारी भीड़ जमा होने के कारण गोदाम प्रभारी आशीष कुमार ने लाइन बनवाकर वितरण शुरू किया। प्रभारी ने बताया तीन सौ किसानों को बीज वितरण किया गया है। वितरण में रामनिवास वर्मा, प्रकाश सोनकर,मालिक राम आदि का सहयोग रहा। प्रभारी ने बताया कि छूटे किसानों का अगली शिफ्ट में बीज आने पर वितरण हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें