Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsFarmer Day Held in Bahraich to Address Agricultural Issues and Promote Youth Entrepreneur Scheme

किसानों की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करें अधिकारी

Bahraich News - बहराइच में किसान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें जिलाधिकारी मोनिका रानी ने किसानों की समस्याओं के समाधान पर चर्चा की। उन्होंने बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 5 से 10 लाख रुपए के लोन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 20 Feb 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
किसानों की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करें अधिकारी

बहराइच, संवाददाता। किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता किसान दिवस आयोजित किया गया। डीएम ने बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की बात कही। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 5 से 10 लाख रुपए लोन पर 50 प्रतिशत सब्सिडी तथा चार वर्ष तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है। कक्षा आठ पास से लेकर ग्रेजुएशन तक के किसान इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। बैठक में सिंचाई, नलकूप, विद्युत एवं जल निगम विभाग में किसानों की आईं शिकायतों का शीघ्र निस्तारण कराये जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि बदरौली कैसरगंज में नहर की पटरी पर लोगों ने घर बना लिया। अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि शीघ्र की समस्या का निस्तारण कराएं। इस अवसर पर एलडीएम जितेन्द्र कुमार सीडीओ मुकेश चन्द्र, जिला उद्यान अधिकारी अनिल चौधरी, जिला गन्ना अधिकारी आनंद शुक्ला, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार तिवारी, डीडीएम नाबार्ड कैलाश जोशी, उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर उदय शंकर सिंह सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें