प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले मेधावी पुरस्कृत
बहराइच में एग्जामनाथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 के पुरस्कार वितरण का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि संदीप सिंह विसेन ने कहा कि ऐसी...
बहराइच, संवाददाता। ब्लॉक सभागार कैसरगंज में एग्जामनाथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 के पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्रबुद्धवर्ग के लोगों ने विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र भी सुझाए। कहा कि कठिन परिश्रम से ही आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होते हैं।
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कैसरगंज संदीप सिंह विसेन ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कहा ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के मानसिक विकास को बढ़ाती है। विशिष्ट अतिथि भगवानदास सोनी ने बताया कि शेखर श्रीवास्तव एक लेखक और शिक्षक के रूप में बच्चों के हित के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। कौशलेंद्र चौधरी ने कहा शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं। एग्जामनाथ के डायरेक्टर शेखर श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख और विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया। परीक्षा में प्राइमरी, जूनियर और सीनियर तीनों वर्गों से दस दस बच्चों को सम्मानित किया गया। प्राइमरी स्तर से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः प्रभास यादव, वीरेन्द्र शर्मा और अभास मौर्या को मिला, जूनियर स्तर से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः हिफ्जा फातिमा, ओजस्व सिंह और करण सिंह को मिला वहीं सीनियर स्तर से प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः आयुष गुप्ता, हरिकेश शर्मा और राजेश कुमार यादव को मिला।
प्रथम स्थान पर रहे छात्रों के विद्यालय कंचन कॉन्वेंट स्कूल और कोणार्क पब्लिक स्कूल के प्रबंधक को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। संचालन शिवनाथ गौतम ने किया। अरुण कुमार सिंह, मनीष श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह, पवन सिंह, हेमेंद्र गुप्ता, फैजान अहमद, संजय कुमार पाल, पंकज सिंह, मोहित मिश्रा, सिद्धार्थ चौधरी, अमित श्रीवास्तव, देवेश सिंह, शिवनाथ गौतम, पीएन यादव, अंकित वर्मा, योगेश मिश्रा, संध्या सिंह, नायाब अहमद, पार्थ सोनी और जितेंद्र प्रताप सिंह, अमरेश कुमार गौतम, महेश यादव, सुनील कुमार मौजूद रहे।
----------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।