बहराइच-कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमण कारियों के हौसले बढ़े
Bahraich News - रुपईडीहा में नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर अंदर अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है। हालांकि, गोशालाओं और श्मशान पर अभी भी अतिक्रमण बना हुआ है। अधिकारियों की अनदेखी के कारण जीर्णोद्धार का कार्य रुका हुआ...

रुपईडीहा, संवाददाता। नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। खलिहान, घूर गड्ढों व तालाब पोखरों के विरुद्ध अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। पर रुपईडीहा के कुछ क्षेत्रों में अभी भी गोशालाओं और श्मशान पर अतिक्रमण बना हुआ है। अधिकारी नजरअंदाज कर रहे। अतिक्रमण के चलते जीर्णोद्धार नहीं हो पा रहा है। बजट आ चुका है। रुपईडीहा के स्वर्ग धाम पर कई सालों से अतिक्रमण है। कुछ वर्ष पूर्व अतिक्रमण हटाने के लिए भूलेख कर्मियों ने इसकी नाप भी की थी। परंतु अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई। इस स्वर्ग धाम का उपयोग रुपईडीहा के गरीब अपने परिजनों के अंतिम संस्कार हेतु करते आ रहे हैं।
जहां जगह मिली उस जगह की खुद साफ सफाई कर अंतिम संस्कार सम्पन्न कर लेते हैं। यही हाल नगर पंचायत रुपईडीहा की गोशाला का है। यहां भी भारी अतिक्रमण है। लोगों ने यहां झुग्गी झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। नगर पंचायत वासियों ने कई बार विधायक व चेयरमैन से गौशाला व स्वर्ग धाम से अतिक्रमण हटवाने की मांग भी की है। इस संबंध में जब आदर्श नगर पंचायत रुपईडीहा के चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 29 लाख रुपये रुपईडीहा स्वर्ग धाम के जीर्णोद्धार के लिए प्राप्त हुए हैं। परंतु जबतक अतिक्रमण नही हटता जीर्णोद्धार असम्भव है। मैंने इस संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों को लिखित व मौखिक कहा है। परंतु इस ओर किसी ने ध्यान ही नही दिया। जिससे जीर्णोद्धार का काम रुका हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।