Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsElectrocution Incident in Bahraich Man Rescued After Touching High-Voltage Line

हाईटेंशन लाइन से टकराई पेड़ की डाल, अधेड़ झुलसा

Bahraich News - बहराइच, संवाददाता। सुजौली इलाके के घूरेपुरवा गांव में अधेड़ अपने घर

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 27 April 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
हाईटेंशन लाइन से टकराई पेड़ की डाल, अधेड़ झुलसा

बहराइच, संवाददाता। सुजौली इलाके के घूरेपुरवा गांव में अधेड़ अपने घर के सामने लगे सहजन के पेड़ की डाल तोड़ रहे थे। इसी दौरान ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन से पेड़ की डाल से छू गई। करंट लच्छीराम को लग गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरीके से लकड़ी से उनको छुड़ाया। आनन फानन में इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहां ले गए। इलाज शुरू होने पर हालत में सुधार हुआ है।

सुजौली थाने के घूरेपुरवा में शनिवार शाम 60 वर्षीय लच्छी राम सहजन की डाल तोड़ रहे थे। हाईटेंशन लाइन में डाल छू जाने पर चिपक कर झुलसने लगे अधेड़ को किसी प्रकार लोगों ने जान पर खेल डंडे से खींच बचाया। गंभीरावस्था में उसे निजी अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया। लाइनमैन मुकेश मौर्य ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पेड़ को कटवा दिया है। ग्रामीणों को बिजली लाइन व पोल से दूरी बनाकर रखने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें