Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsElectric Transformer Fire Leads to Strike by Employees in Bahraich
जेई निलंबन के विरोध में धरने पर बिजली कर्मी
Bahraich News - बहराइच में सिविल लाइन क्षेत्र में एक विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया। इसके बाद अवर अभियंता सुरेश कुमार मौर्य को निलंबित किया गया, जिसके विरोध में बिजली कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन शुरू...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 25 April 2025 11:32 PM

बहराइच। सिविल लाइन क्षेत्र में एक विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया था। ट्रांसफार्मर सही न होने पर उच्च अधिकारियों ने गुरुवार की शाम अवर अभियंता सुरेश कुमार मौर्य को निलंबित कर दिया था। इसके विरोध में बिजली कर्मचारियों ने गुरुवार की रात से से कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन शुरू किया जो शुक्रवार को भी जारी रहा। सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहे। बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुशील गोस्वामी, वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अवर अभियंता का निलंबन वापस न लेने तक हड़ताल जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।