Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsElderly Man Severely Injured in Village Assault Over Minor Dispute

मामूली कहासुनी में हमलावरों ने वृद्ध पर बरसाई लाठियां, घायल

Bahraich News - बहराइच के खोरिया गांव में सोमवार रात एक वृद्ध सुखदेव पर उसके पाटीदार द्वारा गाली गलौज के बाद लाठियों से हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल सुखदेव को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज शुरू किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 8 Jan 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on

बहराइच, संवाददाता। मामूली कहासुनी में खोरिया गांव में सोमवार रात हमलावरों ने एक वृद्ध पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के आ जाने पर हमलावर फरार हो गए। घायल को कोतवाली लाए जाने पर पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है।

देहात कोतवाली के खोरिया गांव निवासी 70 वर्षीय सुखदेव पुत्र मूसे सोमवार रात भोजन करने जा रहा था। इसी दौरान उसके पाटीदार पिंटू ने घर के सामने आकर गाली गलौज करने लगा। सुखदेव के एतराज करने पर हमलावरों ने उस पर लाठी से वार कर घायल कर दिया। उसके शोर पर जब ग्रामीण दौड़े। तो हमलावर फरार हो गए। घायल को कोतवाली लाए जाने पर पुलिस ने मेडिकल को जिला अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें