100 ग्राम स्मैक सहित दो युवक गिरफ्तार
Bahraich News - कपिलवस्तु के बाणगंगा वार्ड में स्मैक की खरीद-फरोख्त की सूचना पर दो युवकों की तलाशी ली गई। उनकी पैंट से 100 ग्राम और 2.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों के पास एक नेपाली नम्बर की बाइक भी थी। पुलिस ने...

रुपईडीहा, संवाददाता। कपिलवस्तु की बाणगंगा वार्ड नं 4 दरखास्त नामक स्थान पर स्मैक की खरीद फरोख्त की सूचना पर सार्वजनिक प्रतीक्षालय की बेंच पर बैठे दो युवकों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान दोनों की पैंट के जेब से काली पॉलीथिन की पोटली में सौ ग्राम और 2 ग्राम 80 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई। इनके पास एक नेपाली नम्बर की बाइक भी मिली है। बाइक पर बांके जिले का नम्बर भी अंकित है। इससे सिद्ध है कि नेपालगंज से ही ये दोनों युवक स्मैक की डिलीवरी देने कपिलवस्तु गए थे। कपिलवस्तु जिले के डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता मोहन मणि अधिकारी ने बताया कि विशाल गुप्ता गुलरिया नगर पालिका वार्ड नं 7 जिला बर्दिया व बहराइच निवासी अमित पोरवाल के रूप में हुई है। अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस मुख्यालय तौलिहवा कपिलवस्तु भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।