Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsDM Reviews Farmer Registry Under AgriStack in Bahraich Issues Ultimatum to Officials

फार्मर रजिस्ट्री कार्य की प्रगति ठीक न होने पर डीएम ने लगाई फटकार

Bahraich News - बहराइच,संवाददाता। जिले में एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के तहत पीएम-किसान के लाभार्थियों

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 9 Dec 2024 05:20 PM
share Share
Follow Us on

बहराइच,संवाददाता। जिले में एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के तहत पीएम-किसान के लाभार्थियों सहित सभी भूमिधर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने सम्बंधी कार्यो की डीएम ने समीक्षा की। रिपोर्ट देखकर तल्ख हुई डीएम ने राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। कहा कि सात दिनों में सुधार न होने पर शासन को संस्तुति रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई कराई जाएगी। कहा कि 31 दिसंबर तक शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कराएं।

फार्मर रजिस्ट्री सरकार की प्राथमिकता में है। इस कार्य से किसानों का डाटा पोर्टल पर अपलोड हो जाएगा। हर तरह की योजनाएं उन्हें बिना दौड़भाग के मिलती रहेंगी। नवंबर से ही यह कार्य शुरू हो चुका है। जिसका डीएम ने समीक्षा किया। जिसमें जिले के समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने में रूचि न लेने के कारण अत्यन्त कम प्रगति पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उप कृषि निदेशक टीपी शाही ने जिलाधिकारी को बताया कि फार्मर रजिस्ट्री एप में कतिपय तकनीकी कमियों के कारण कुछ किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। डीएम ने कहा कि जिन किसानों के डाटा में मिसमैप होने के कारण फार्मर रजिस्ट्री नहीं तैयार हो रही है। ऐसे किसानों का विवरण पोर्टल पर सही कराने का प्रयास करें। जिन किसानों का डाटा सही है उन्हें शत प्रतिशत समय सीमा के अन्दर आच्छादित करें। राजस्व लेखपाल व कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि 31 दिसम्बर तक शत प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण करें। अन्यथा सबका उत्तरदायित्व निर्धारित कर प्रशासनिक कार्यवाही की जायेगी। एसडीएम को निर्देश दिया कि फार्मर रजिस्ट्री योजना की गूगल सीट तैयार कर एक-एक कार्मिकों के प्रगति की समीक्षा करें जो कार्मिक अपेक्षित प्रगति नहीं करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर अवगत कराये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें