सहकारी समितियों पर डीएम का छापा, पंजिका अधूरा मिलने पर फटकार
बहराइच,संवाददाता। समितियों पर खाद में गोलमाल की सूचना पाकर डीएम मोनिका रानी तहसील
बहराइच,संवाददाता। समितियों पर खाद में गोलमाल की सूचना पाकर डीएम मोनिका रानी तहसील दिवस को बीच में ही छोड़कर सीधे साधन सहकारी समिति बहादुरपुर पहुंच गई। यहां डीएओ को लगाकर गोदाम में डंप एक-एक बोरी खाद की गिनती कराकर अभिलेखों से मिलान कराया। क्रय व विक्रय रजिस्टर दुरुस्त न होने पर नाराज डीएम ने सचिव को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि दोबारा ऐसी स्थिति मिली तो कार्रवाई करुंगी।
डीएम साढ़े ग्यारह बजे प्रशासनिक अमले के साथ चिलवरिया के बहादुर समिति पर पहुंची।स्टाक पंजिका में दर्शायी गई उपलब्धता को गोदाम में उपलब्ध बोरियों की संख्या को गिनवाकर भौतिक सत्यापन किया । बिक्री, वितरण एवं स्टाक पंजिका के अवलोकन के दौरान डीएम आधार पर बिक्री की गई उर्वरक की मात्रा का मिलान खारिज पंजिका से करते हुए निर्देशित किया।वितरण पंजिका को अपडेट न होने व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पंजिकाओं का अवलोकन न करने पर नाराज हुई।एआर कोऑपरेटिव संजीव कुमार तिवारी को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा डीएम ने डीएओ डॉ सूबेदार यादव व एसडीएम संजय कुमार की टीम लगाकर शहरी क्षेत्र से लगे समितियों पर खाद उपलब्धता की जांच कराई है। डीएम के इस कदम से दिनभर समितियों पर हड़कंप की स्थिति बनी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।