केजीबीवी की वार्डेन व डीसी बालिका बर्खास्त, बीएसए व बीईओ का वेतन रोका
बहराइच, संवाददाता। तेजवापुर में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का डीएम मोनिका रानी ने
बहराइच, संवाददाता। तेजवापुर में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का डीएम मोनिका रानी ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में सुरक्षा, अनियमितता, शिथिलता व खराब पठन-पाठन की व्यवस्था पर जिला समन्वयक बालिका व वार्डेन को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं। डीबीटी में लापरवाही पर बीएसए, बीईओ, लेखाकार व ऑपरेटर का वेतन बाधित कर दिया है। डीएम के इस कदम से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंम मच गया है। डीएम ने कहा कि दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
डीएम को तेजवापुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अव्यवस्था की सूचना मिल रही थी। इस पर वे दोपहर सीधे विद्यालय पहुंचीं। पठन-पाठन की गुणवत्ता, बालिकाओं के रहने, खान-पान, सुरक्षा, हास्टल, कक्ष-कक्षों, पुस्तकालय, रसोईघर व प्रसाधन, विद्यालय, भवन व परिसर की साफ-सफाई का विधिवत निरीक्षण किया। इस दौरान रसोई घर व छात्रावास के दरवाजे, खिड़कियां उजड़ी मिली,जाली टूटी होने, विद्यालय में सुरक्षा के दृष्टिगत स्थापित किए गए क्लोज़ सर्किट कैमरे की स्थिति सही नहीं पाई। बाथरूम में पानी की समुचित आपूर्ति न होने एवं विद्यालय भवन व परिसर की साफ-सफाई बदहाल पाई गई।
आवासीय विद्यालय में कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्टाक पंजिका, मेनटेनेन्स पंजिका, लेखा सम्बन्धी पंजिका व पत्रावलियों का निरीक्षण किया। कई छात्राओं को डीबीटी का पैसा न मिलने से ड्रेस उपलब्ध न होने की पुष्टि हुई। अव्यवस्था व लापरवाही संग छात्राओं की सुरक्षा की अनदेखी पर नाराज डीएम ने जिला समन्वयक बालिका व विद्यालय की वार्डेन को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने के निर्देश दिए। लापरवाही बीएसए, बीईओ, लेखाकार व ऑपरेटर के वेतन रोक दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि यह लापरवाही की पराकाष्ठा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।