बहराइच-डीएम एसपी ने बैठक कर किया रूट मार्च
नानपारा में, डीएम मोनिका रानी और एसपी वृन्दा शुक्ला ने सुरक्षा बलों के साथ बाजार का दौरा किया। उन्होंने नागरिकों को सुरक्षा का आश्वासन दिया और कहा कि उत्तेजक नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की...
नानपारा। डीएम मोनिका रानी व एसपी वृन्दा शुक्ला, एएसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी ने सुरक्षा बल के साथ बाजार का भ्रमण कर नगरवासियों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। कहा कि उत्तेजक नारे लगाने व सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कार्यवाई की जाएगी। मामले की जांच कराई जा रही है। इससे पूर्व कोतवाली में विधायक नानपारा राम निवास वर्मा की मौजूदगी दोनों समुदायों के साथ बैठक की। डीएम ने दोनों समुदायों से अपील की कि त्यौहारों को सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनायें। डीएम व एसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि आसन्न त्यौहारों के अवसर पर कानून व्यवस्था को प्रभावित करने के किसी प्रयास को पूरी गम्भीरता के साथ लिया जाएगा। शान्ति व्यवस्था में विघ्न डालने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि जनपद में धारा-163 प्रभावी है सभी लोग निषेधाज्ञा का पालन करते हुए त्यौहार मनाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।