Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsDivine Drama Unfolds Ayodhya Artists Present Krishna s Tale at Nanda Village Ramleela

भगवान श्री कृष्ण व सुदामा मिलन का मंचन देख मुदित हुए दर्शक

Bahraich News - नवाबगंज, संवाददाता। नवाबगंज के नंदा गांव में चल रही पांच दिवसीय धनुष यज्ञ

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 5 Dec 2024 04:33 PM
share Share
Follow Us on

नवाबगंज, संवाददाता। नवाबगंज के नंदा गांव में चल रही पांच दिवसीय धनुष यज्ञ रामलीला के चौथे दिन अयोध्या से आए श्री जय बजरंग विजय आदर्श रामलीला मंडल के कलाकारों ने श्री कृष्ण भगवान की झांकी प्रस्तुत किया। कलाकारों ने सुदामा मिलन का मंचन किया। झांकी में भगवान श्री कृष्ण जन्म दृमलिक नामी दैत्य के अंश से मथुरा नरेश उग्रसेन के महल में उनकी रानी पवनरेखा से भू-तल के भार कंश का जन्म हो गया।

बचपन में ही कंश ने अनेकों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। पापी कंश के अत्याचार से व्यथित हो पृथ्वी सहित अन्य देवता भगवान विष्णु की शरण में गए, तथा देवताओं की करुण-पुकार सुन प्रभु भादो मास के रोहिणी नक्षत्र में कृष्ण पक्ष की तिथि अष्टमी को मध्य रात्रि में कंस के कारागार में अवतरित हो गए। वसुदेव- देवकी से खुद को गोकुल में नंद जी के घर भेजवाने को कहा, कि प्रस्तुति पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उसके बाद सुदामा मिलन नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर रामेश, पप्पू यादव, नंदकिशोर वर्मा, मालती प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद ननकू, संतोष कुमार, रामकुमार बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें