टेबलेट का कैरियर निर्माण में सदुपयोग करें छात्र- छात्रा : ब्लॉक प्रमुख
Bahraich News - बहराइच, संवाददाता। शहर के किसान पीजी कॉलेज में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद
बहराइच, संवाददाता। शहर के किसान पीजी कॉलेज में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत सत्र 2023-24 के पोस्ट ग्रेजुएट छात्र-छात्राओं को 79 टैबलेट वितरित किए गए। मुख्य अतिथि कालेज प्रबंध समिति के सदस्य व हुजूरपुर के ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह रहे। कहा कि टैबलेट और मोबाइल फोन उपलब्ध कराने के पीछे सरकार का उद्देश्य आपके अध्ययन को सुगम बनाना है।
ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि आप एक सफल नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में सरकार को सहयोग प्रदान कर सकें। उन्होंने इस टैबलेट के सदुपयोग का भी आह्वान किया और मोबाइल फोन टैबलेट वितरण योजना के महत्व को समझाया। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विनय सक्सेना ने कहा कि यह योजना प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने और शिक्षा में आधुनिकता लाने के लिए एक बड़ा कदम है। नोडल अधिकारी डॉ. तबरेज़ अनीस ने योजना की रूपरेखा और वितरण प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। डॉ. किशुन बीर बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ओम प्रकाश सोनी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।