बहराइच-अब रैक प्वाइंट से सीधे समितियों पर आपूर्ति की जाएगी डीएपी
बहराइच जिले के किसानों को डीएपी खाद सीधे रैक प्वाइंट से समितियों पर पहुंचाई जाएगी। इससे खाद वितरण में तेजी आएगी और किसानों को समय पर खाद मिलेगी। जिले में 1200 मीट्रिक टन डीएपी आवंटित की गई है। सभी...
बहराइच, संवाददाता। जिले के किसानों को त्वरित डीएपी खाद मुहैया कराने के लिए अब सीधे रैक प्वाइंट से ही खाद समितियों पर आपूर्ति की जाएगी, ताकि समय से खाद वितरण किया जा सके। अभी तक रैक प्वाइंट से खाद गोदाम में डंप हो रहा था। बाद में वहां से खाद अलग-अलग ब्लॉकों को आवंटित कर उठान हो रहा था। इससे श्रम, समय व भाड़ा भी अधिक लग रहा था। जिसको लेकर सीडीओ की ओर से यह कदम उठाया गया। जिले में रबी फसलों की बोआई का पीक समय चल रहा है। किसान गेहूं की बोआई के लिए डीएपी के लिए समितियों पर दौड़ लगा रहे हैं। लगातार खाद की आपूर्ति होने के बावजूद किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही है। इसको देखते हुए डीएओ की ओर से अतिरिक्त खाद की डिमांड की गई थी। इसको देखते हुए 1200 मीट्रिक टन डीएपी जिले को आवंटित की गई है l एनएफएल कंपनी की 1000 मीट्रिक टन डीएपी चिलवरिया रैक प्वाइंट से मिलेगी। जिसमें से 400 मीट्रिक टन डीएपी सहकारी क्षेत्र को दी जाएगी।600 मीट्रिक टन डीएपी निजी क्षेत्र को दी जाएगी l यह रैक आज चिलवरिया रेक पॉइंट आ गई है। इसके अलावा गोंडा व बाराबंकी से भी 100- 100 मीट्रिक टन डीएपी प्राप्त है। किसानों की सहूलियतों को देखते हुए रैक प्वाइंट से सीधे समितियों को खाद आवंटित करने का फैसला किया यगा है। इससे आवंटन के साथ ही समितियों पर वितरण का कार्य भी तेजी से होगा। किसानों को भी डीएपी के लिए कई दिन दौड़भाग करने से भी निजात मिलेगी।
एनपीके व एसएसपी का स्टॉक उपलब्ध
डीएओ ने बताया कि जिले में एनपीके व एसएसपी का भारी स्टॉक उपलब्ध है। जिले में अब तक 1310 मीट्रिक टन डीएपी, 2992 मीट्रिक टन एनपीके एवं 10904 मीट्रक टन सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक उपलब्ध है l सभी सहकारी समिति पर नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया उर्वरक भी उपलब्ध है l किसान डीएपी संग नैनो डीएपी का भी प्रयोग करें।
40 समितियों को मिली 400 एमटी डीएपी
डीएपी की मांग को देखते हुए 40 समितियों को 400 मीट्रिक टन डीएपी आवंटित कर दी गई है। डीएओ ने बताया कि डीएम की ओर से पीसीएफ प्रबंधक को उवर्रक आवंटन सूची के तहत खाद उपलब्ध कराएं। अवशेष डीएपी को बफर गोदाम में भंडारित कराएं।
जिले में लगातार डीएपी की खेप पहुंच रही है। 1200 एमटी डीएपी आ गई है। इसे रैक पाइंट से ही समितियों पर भेजने का फैसला किया गया है।
डॉ सूबेदार यादव, डीएओ, बहराइच
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।