बहराइच: गश्त के दौरान रात में दरोगा की हालत बिगड़ी, मौत
Bahraich News - देवरिया जिले के पिपरा बिट्ठल निवासी 58 वर्षीय उप निरीक्षक शिव प्रकाश दुबे की रात गश्त के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर...
देवरिया जिले के थे निवासी, 1986 में सिपाही के पद पर हुए थे भर्ती 2022 में महाराजगंज जिले में दरोगा के पद पर हुई थी प्रोन्नति
बहराइच, संवाददाता।
रामगांव थाने में तैनात उप निरीक्षक की सोमवार देर रात पैदल गश्त के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई । साथ में मौजूद पुलिस कर्मी ने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष आलोक सिंह को दी। आनन- फानन में सभी लोग उन्हें इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण कर उन्हें मृत घोषित कर दिया।उप निरीक्षक की मौत से महकमे में शोक छा गया। वह देवरिया जिले के बाशिंदे थे। सूचना मिलते ही उनके परिजन शहर पहुंच गए है।
देवरिया जिले के पिपरा बिट्ठल निवासी 58 वर्षीय शिव प्रकाश दुबे पुत्र अम्बिका दुबे रामगांव थाने में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे। वह सोमवार की देर रात इलाके में पैदल गश्त कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी उनकी तबियत बिगड़ी । साथ गए सिपाहियों ने तत्काल इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी। उन्हें आनन- फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां रात दो बजे उनकी मौत हो गई ।
थानाध्यक्ष आलोक सिंह ने बताया कि जनपद देवरिया के भटनी थाने के पिपरा बिट्ठल निवासी उप निरीक्षक शिवप्रकाश दुबे बीते पंद्रह माह से थाने में तैनात थे। देर रात अचानक उनकी तबियत खराब होने पर उन्हें एंबुलेंस की मदद से सभी लोग लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान रात दो बजे के करीब मौत हो गईं। मृतक उप निरीक्षक के परिजनों को सूचना देने के साथ उनका पोस्टमार्टम कराया गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।