बौंडी कस्बे के लोगों ने परिवहन बसें संचालित कराने की मांग की
Bahraich News - तेजवापुर के बौंडी कस्बे से बहराइच तक परिवहन निगम की बसें न चलने के कारण लोगों को डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। छात्रों, मजदूरों और कर्मचारियों को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।...

तेजवापुर, बहराइच। बौंडी कस्बा से बहराइच की दूरी लगभग तीस किलोमीटर है। इस मार्ग पर परिवहन निगम की बसें न चलने की वजह से लोगों को डग्गामार वाहनों का सहारा लेते हैं। प्रतिदिन सैकड़ों छात्र - छात्राएं, मजदूर, कर्मचारी जिला मुख्यालय जातें हैं। जिससे उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बौंडी कस्बे के उमेश्वर पांडेय,उमेश सिंह,कौशल गुप्ता,नफीस, श्याम पांडेय, श्यामजी तिवारी, जगदीश जायसवाल बाबा ने बताया कि बहराइच से बौंडी मार्ग पर परिवहन निगम की बसें न चलने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर इस मार्ग पर परिवहन निगम की बसें चलने लगे तो लोगों को सहुलियत मिलेगी। इस मार्ग से सैकड़ों छात्र - छात्राएं, मजदूर, कर्मचारी जिला मुख्यालय जिनको इस वक्त डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। कस्बे के लोगों ने बहराइच से बौंडी मार्ग पर नियमित परिवहन निगम की बसें चलवाने की मांग जिलाधिकारी से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।