Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsDeath of corona infected old woman figure reached 85

कोरोना संक्रमित वृद्धा की मौत, 85 पहुंचा आंकड़ा

Bahraich News - कोरोना संक्रमित वृद्धा की मौत, 85 पहुंचा आंकड़ा, कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 19 April 2021 10:30 PM
share Share
Follow Us on

बहराइच। कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती वृद्धा की सोमवार कोमौत हो गई। वह शहर के एक वरिष्ठ सर्जन की परिवार की बताई जा रही हैं। प्रभारी सीएमएस व कोविड इंचार्ज डॉ.मदन मोहन मणि त्रिपाठी ने बताया कि शहर के मशहूर सर्जन के परिवार की एक 80 वर्षीय वृद्धा कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। उन्हें मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड अस्पताल एल-2 में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। सोमवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा बढ़कर 85 हो गया है।

सीएचसी जरवल के डॉक्टर समेत 20 लोग संक्रमित

जरवल। सामुदायिक स्वास्थ्य मुस्तफाबाद की टीम के 20 से अधिक स्टाफ के लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब तक तीन डाक्टरों समेत फार्मासिस्ट, लैब सहायक, वार्ड ब्वाय, स्टाफ नर्स संक्रमित हो चुके हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद में कोविड-19 के तहत जांच व टीकाकरण कर रही टीम के 20 से अधिक सदस्य अब तक संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार को एक लैब असिस्टेंट व फार्मासिस्ट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सीएससी अधीक्षक डॉ. निखिल प्रताप सिंह ने बताया कि संक्रमण से जांच टीम के सदस्यों में कमी आ गई है, किन्तु इलाज प्रभावित नहीं हुआ है। टीकाकरण बराबर जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें