डग्गामार वाहन उड़ा रहे कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां
डग्गामार वाहन उड़ा रहे कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, हिन्दुस्तान संवाद थाना क्षेत्र मे अवैध डग्गामार वाहनों की भरमार है। जहां एक ओर से समूचा देश...
फोटो फाइल नंबर- 16 बीएएचपीआईसी 20
कैप्सन- फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र में टैंपो की छत पर छोटे-छोटे बच्चों को बैठा कर संचालन करते डग्गामार वाहन चालक
फखरपुर। हिन्दुस्तान संवाद
थाना क्षेत्र मे अवैध डग्गामार वाहनों की भरमार है। जहां एक ओर से समूचा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। वहीं डग्गामार वाहन चालक बेखौफ होकर इस विश्वव्यापी संक्रमण से बचाव को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं संबंधित जिम्मेदार भी अनदेखी कर रहे हैं। जो कोरोना संक्रमण को और विकराल कर सकता है।
राज्य मार्ग पर रोडवेज बसों का सचालन होता है। बावजूद इसके डग्गामार वाहन सड़कों पर जबरदस्त फर्राटा भर रहे हैं। जिससे सरकारी राजस्व को चूना लग रहा है। सवारियों को बैठाने के लिए घंटों डग्गामार वाहन राज्यमार्ग पर खड़े रहते हैं। वाहन की क्षमता के अनुसार सवारियों पूरी हो जाने के बाद भी वाहन चालक सवारियों को बैठाते हैं। सड़कों पर गुजरने वाले वाहनों पर पीछे लटकने के साथ-साथ वाहन की छत पर भी सवारियां बिठाई जा रही हैं। ऐसा नहीं है कि जिम्मेदार अधिकारी इसे देखते नहीं हैं या जानते नहीं हैं, लेकिन अंजान बने हैं जो कहीं न कहीं उनकी निष्ठा पर भी सवाल खड़े करता है।
फखरपुर के भिलोरामोड चौराहा, मदनकोठी, गजाधरपुर, मरौचा चौराहे पर अवैध टैक्सी स्टैंडों के चलते हमेशा दुर्घटनाओं की अशंका बनी रहती है। यही नहीं जिले में प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या नए-नए रिकार्ड बना रही है। गुरुवार को 192 संक्रमित मरीज व दो लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। बावजूद इसके अवैध टैक्सी चालकों की ओर से कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और जिम्मेदार मौन हैं जो चिंतनीय है।
सड़कों पर नाबालिक भर रहे फर्राटा
फखरपुर। ब्लॉक क्षेत्र में अवैध टैक्सी संचालन में बड़ों के साथ ही नाबालिग भी शामिल हैं। क्षेत्र की सड़कों पर नाबालिग बेखैफ होकर फर्राटा भर रहे हैं और सवारियों की जान आफत में डाल रहे हैं। जबकि इन सब पर प्रशासन के जिम्मेदार मौन बने हुए हैं। ब्लॉक क्षेत्र में भिलोरामोड चौराहे से पटासिया मार्ग पर नाबालिग किशोर भी आटो, टेम्पू, जीप बिना लाइसेंस के दौड़ाते देखे जा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।