Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsCourt Denies Bail for Accused in Cattle Meat Smuggling Case
मवेशी मांस मामले में जमानत याचिका खारिज
Bahraich News - बहराइच में न्यायालय ने प्रतिबंधित प्रजाति के मवेशी के मांस लाने के मामले में आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। आरोपी आमिर को छह फरवरी को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया था और तब से वह जिला...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 12 May 2025 09:07 PM

बहराइच। न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा ने वाहन से प्रतिबंधित प्रजाति के मवेशी के मांस लाने के मामले में जिला कारागार में निरूद्ध आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। एडीजीसी क्रिमिनल सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि विशेश्वरगंज थाने के गोंडा हाईवे पर छह फरवरी को वाहन चेकिंग के दौरान नगर कोतवाली के चांदपुरा निवासी आमिर पुत्र जाबिर को प्रतिबंधित प्रजाति के मवेशी के मांस के साथ गिरफ्तार किया गया था। तभी से वह जिला कारागार में निरूद्ध है। उसकी ओर से अधिवक्ता के जरिए दाखिल की गई जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।