मतगणना: कोरोना गाइडलाइन का खूब उड़ा मखौल

मतगणना: कोरोना गाइडलाइन का खूब उड़ा मखौल , मतगणना स्थल के बाहर रहा मेले जैसा माहौल, हजारों की भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग मतगणना स्थल के अन्दर की रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 2 May 2021 10:30 PM
share Share

फोटो फाइल नंबर- 02 बीएएचपीआईसी 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 25, 26

कैप्सन- 01-फखरपुर ब्लॉक के मतगणना कक्ष में भीड़ लगाकर काउंटिंग करवाते प्रत्याशी, 02- फखरपुर मतगणना स्थल के बाहर जमा भीड़ को तितर-बितर करते पुलिस कर्मी, 03-फखरपुर ब्लॉक के एक कक्ष में बिना सोशल डिस्टेंसिंग के मतगणना कार्य कराते लोग, 04-फखरपुर मतगणना स्थल के बाहर जमा हजारों की संख्या में प्रत्याशियों के समर्थक, 05-जरवल ब्लॉक के एकलव्य डिग्री कालेज में बिना सोशल डिस्टेंसिंग के मतगणना करवाते एजेंट, 06-विशेश्वरगंज मतगणना स्थल पर जमा भारी भीड़, 07-पयागपुर मंडी समिति में मतगणना कार्य में मौजूद प्रत्याशी, 25- जरवल ब्लॉक के मतगणना स्थल एकलव्य इंटर कॉलेज में दाखिल होने को बेताब भीड़, 26- जरवल के मतगणना स्थल के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग को तार-तार करता लोगों का हुजूम

बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का दावा खोखला साबित हुआ। रविवार को सुबह 8 बजे से शुरू हुए मतगणना कार्य में पूरी तरह अव्यवस्था देखने को मिली। मतगणना स्थल के अन्दर का नजारा हो या बाहर का। सभी जगह बस लोगों की भीड़ है। कहीं भी कोरोना संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन का पालन होता नहीं दिखा है। मतगणना स्थल के बाहर का नजारा तो कोरोना संक्रमण फैलाव की दर को देखते हुए डराने वाला है। सुबह 10 बजे फखरपुर के मतगणना स्थल के बाहर हजारों की भीड़ देखने को मिली, जो अपने चहेते प्रत्याशी के भाग्य का फैसला जानने को आतुर नजर आई। जिले की 63 जिला पंचायत, 1580 क्षेत्र पंचायत, 1038 ग्राम पंचायत व 13703 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के सापेक्ष चुनाव में प्रधान पद के लिए 7110, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 7556, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 910 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 5028 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। 29 अप्रैल को संपन्न हुए मतदान में जिले के 70.66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे 20594 प्रत्याशियों की किस्मत का बैलेट बाक्स आज खुल गया। सुबह 8 बजे से जिले के 14 ब्लॉकों पर बने मतगणना स्थलों के 179 कमरों की 389 टेबलों पर शुरू हुई मतगणना अव्यवस्था के भेंट चढ़ती नजर आ रही है। संक्रमण के दौरान शुरू हुई मतगणना में कोरोना बचाव की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं। सुबह से मतगणना स्थलों के बाहर जमा हुई भीड़ अभी भी जारी है, और लगातार भीड़ में इजाफा ही हो रहा है।

हार-जीत के द्वंद में किसी को नहीं रही अपनी सेहत की परवाह

बहराइच। जिले के 14 ब्लॉकों के 179 कमरों के 389 टेबिलों पर जारी मतगणना कार्य में रिजल्ट आने तक जरूर ही प्रत्येक पद पर कोई एक प्रत्याशी जीतेगा और एक प्रत्याशी हारेगा। लेकिन कोरोना संक्रमण की भयावह रफ्तार के बीच लोगों की भीड़ व कोरोना गाइडलाइन धज्जियां उड़ाना कहीं न कहीं कई जिंदगियों पर भी भारी पड़ सकता है। सुबह 10 बजे के समय फखरपुर ब्लॉक के मतगणना स्थल चौधरी सियाराम इंटर कॉलेज पर भयावह नजारा देखने को मिला। मतगणना स्थल के बाहर कई हजार लोगों का हुजूम देखने को मिला। जिसमें कोरोना के प्रति खौफ देखने को नहीं मिला। भीड़ में मौजूद कईयों ने मास्क पहनने को जरूरी नहीं समझा। वहीं मतगणना स्थल के भीतर भी प्रत्याशियों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। मतगणना की जीत-हार को लालायित एजेंट एक दूसरे से धक्का मुक्की करते देखे गए।

रिसिया, पयागपुर, बलहा व जरवल पर भी तार-तार होती रहीं गाइडलाइन

बहराइच। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण के फैलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मतगणना से एक दिन पूर्व सुनवाई की थी। इस दौरान सरकार की ओर से कोरोना बचाव की गाइडलाइन के तहत मतगणना करवाने की बात भी कही थी। रिसिया के गल्ला मडी में मतगणना के दौरान सड़कों पर उमड़ी भीड़ ने लागू कोरोना कर्फ्यू को तार- तार कर दिया और प्रशासन की ओर से की गई सारी तैयारियों की पोल खोल दी। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया। प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश पांडेय ने खुद लोगों को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज करने की कमान संभाली, लेकिन कुछ देर बाद फिर लोग जमा हो गए। यही हाल पयागपुर मंडी समिति स्थित मतगणना स्थल पर भी देखने को मिला। यहां भी लोगों की भारी भीड़ ने सोशल डिस्टेंस की खूब धज्जियां उड़ाई। मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों की जुटी भारी भीड़ जुटी नजर आई। सड़क के दोनों पटरियों पर सिर्फ आदमी ही आदमी दिखाई पड़ रहे हैं। इसके अलावा दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। जरवल का भी नजारा कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है। जरवल में भी कोरोना कर्फ्यू के दौरान सड़कों के आस-पास व मतगणना स्थल के आगे-पीछे बस लोगों का जनसैलाब दिखाई दे रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें