Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचCleanliness is Service Awareness Campaign Launched on PM s Birthday in Bahraich

स्वच्छता ही सेवा का संदेश लेकर रवाना हुआ जागरूकता वाहन

बहराइच, संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर नगर पालिका परिषद सदर

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 17 Sep 2024 03:07 PM
share Share

बहराइच, संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर नगर पालिका परिषद सदर ने मंगलवार को इस पहल का आगाज किया है। मुख्य अतिथि रहे चेयरमैन प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहनों को रवाना किया। कहा कि हर वार्ड में पहुंचकर लोगों को स्वच्छता के आयामों से साक्षात्कार कराया जाएगा, ताकि स्वच्छता के रैंकिंग में सदर नगर पालिका लंबी उछाल लगाए। इससे शहरी क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

ईओ प्रमिता सिंह ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आगमी एक अक्टूबर तक संचालित होगा। इस दौरान चारों जागरूकता वाहन हर रोज वार्डों में भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के प्रति जागरूक करेंगे। घर के आसपास बेतरतीब कूड़ा फेंकने से होने वाली बीमारी, गीला,सूखा कूड़ा निस्तारण की विधिया, नालों व नालियों में कूड़ा न डालने व डोर टू डोर कूड़ा उठान से होने वाले लाभ समेत सभी तरह की गतिविधियों से परिचित कराएंगे। सफाई निरीक्षक सुरेश गोविंद मिश्र ने बताया कि इस दौरान कई तरह के अन्य स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम कराए जाएंगे। स्कूल-कॉलेजों में गोष्ठियां, निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसके जरिए विद्यार्थी अपने घर के परिजनों को भी स्वच्छता के आयामों की सीख देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख