Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचCleanliness Campaign Essay Competition Held at Junior High School

निबंध प्रतियोगिता में समीक्षा प्रथम व मनीष द्वितीय आईं

नानपारा, संवाददाता। स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगरपालिका परिषद ने सुंदर शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 23 Sep 2024 06:06 PM
share Share

नानपारा, संवाददाता। स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगरपालिका परिषद ने सुंदर शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल में स्वच्छता को लेकर निबंध प्रतियोगिता का अयोजन किया। प्रतियोगिता में जूनियर स्तर के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में समीक्षा श्रीवास्तव प्रथम, मनीषा जायसवाल द्वितीय व पल्लवी वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतिभागियों को पुरस्कार व अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

एसबीएम प्रभारी विद्या प्रसाद जायसवाल ने प्रतिभागियों व शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाईं। जायसवाल ने बच्चों को साफ-सफाई का महत्व बताते हुए नगर को साफ- सुथरा रखने के लिए पालिका की ओर से किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए अपील किया कि कूड़े को निर्धारित स्थलों पर ही फेकें। इससे नगर को साफ- सुथरा रखने में मदद मिलेगी। गीला व सूखा कचरा अलग- अलग डालने की अपील की। विद्यालय प्रबन्धक अतुल चंद श्रीवास्तव ने पॉलिथीन के दुष्प्रभावों के बारे में बतााया कि यह पर्यावरण के लिए बेहद घातक है। इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए आप सभी माता- पिता से पॉलिथीन का उपयोग न करने के लिए कहें। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक व नगरपालिका कर्मी मौजूद रहे।

---------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें