Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचChild in Critical Condition after Electric Shock from High Tension Line in Nanpara

हाइटेंशन तार की चपेट में आकर बालक झुलसा

नानपारा संवाददाता। टिनशेड पर सामान उठाने गया बालक हाइटेंशन तार की चपेट में

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 7 Aug 2024 05:22 PM
share Share

नानपारा संवाददाता। टिनशेड पर सामान उठाने गया बालक हाइटेंशन तार की चपेट में झुलसा गया। बांस से बालक को किसी तरह छुड़ाया गया। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मोहल्ले वासियों ने विद्युत वितरण खंड पर घेराव किया।

कोतवाली नानपारा के गायत्री नगर निवासी नौ वर्षीय फरहान बुधवार को टिनशेड पर बाल उतारने गया था, तभी उसके ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। बच्चे की चीख सुनकर मोहल्ले वासियों ने लग्गे से छुड़ाकर सीएचसी नानपारा लाए। प्राथमिक इलाज के बार जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बच्चे के बहराइच रेफर होने की सूचना मिलते ही अब्दुल रहमान, अजीज कुमार, मुनव्वर, मुबारक, आबिद, गुड्डू, मुनव्वर, नफीस, गुड़िया जाहिदा सहित अन्य मोहल्ले वासियों ने विद्युत वितरण खंड नानपारा कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मोतीपुर जाने वाली हाइटेंशन लाइन बहुत नीचे से गुजर रही है। कई बार घटनाएं हो चुकी हैं, इसके बाद भी विभाग तार नहीं हटा रहा है। अधिशाषी अभियंता रंजीत कुमार ने बताया कि लाइन पहले से गई है, बाद में इन लोगों ने घर बनवाया है। पत्राचार कर जल्द ही लाइन हटवाई जाएगी।

-----------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें