Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsChild Assaulted for Drinking Water Mother Beaten While Defending Him in Bahraich
महिला व उसके मासूम बेटे को धुन दिया
Bahraich News - बहराइच के फखरपुर थाने के मेथौरा गांव में एक चार वर्षीय बालक को पड़ोसी के घर पानी पीने जाने पर पीट दिया गया। जब उसकी मां शिकायत करने गई, तो उसे भी अधमरा कर दिया गया। महिला को गंभीर चोटों के कारण मेडिकल...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 8 May 2025 04:35 PM

बहराइच। फखरपुर थाने के मेथौरा गांव में पड़ोसी के घर पानी पीने चले गये मासूम को मारा पीटा। बालक को बचाने गई उसकी मां को पीटकर अधमरा कर दिया। घर में कोई सदस्य मौजूद न होने पर प्यास के चलते रानू का चार वर्षीय पुत्र पड़ोसी नान्हू के घर पानी पीने चला गया। इस बीच पानी पी रहे बालक पर नजर नान्हू व परिजनों की नजर पड़ी तो बालक की पिटाई कर दी। बालक की मां जब शिकायत करने गई तो उसे पीट पीटकर अधमरा कर दिया गया। गम्भीर रूप घायल महिला को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।