पयागपुर में चंद्रा क्लीनिक सीज, सीएचसी में शिफ्ट किए गए मरीज
Bahraich News - पयागपुर, संवाददाता। सीएचसी से महज 100 मीटर दूरी पर संचालित चंद्रा क्लीनिक को
पयागपुर, संवाददाता। सीएचसी से महज 100 मीटर दूरी पर संचालित चंद्रा क्लीनिक को सोमवार को सीज कर दिया गया। यहां भर्ती मरीजों को एंबुलेंस के जरिए सीएचसी में शिफ्ट कर दिया गया। जबकि संचालिका ने अधीक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी पत्र वैध होने के बाद मनमाने तरीके से उनकी क्लीनिक सीज कर दी गई है।
पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कुछ दूरी पर चंद्रा पॉलीक्लीनिक का संचालन हो रहा था। सुबह सीएचसी अधीक्षक डॉ. थानेदार व तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पुलिस संग मौके पर पहुंचे। संचालिका ललिता देवी ने बताया कि संचालन से जुड़े सभी अभिलेख अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया गया, लेकिन उनकी ओर से अभिलेखों का परीक्षण तक नहीं किया गया, बल्कि सुनियोजित तरीके से एंबुलेंस पर भर्ती तीनों मरीजों को क्लीनिक से निकालकर सीएचसी भेज दिया गया। संचालिका ने आरोप लगाया कि लगातार उनकी ओर से परेशान किया जाता रहा है। पूरे प्रकरण को सीएमओ के पटल पर रखेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।