Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचBulldozer Action on Illegal Houses in Fakharpur 23 Structures Demolished Under High Court Orders

बहराइच-सराय जगना में गरजा बुलडोजर, तीन घंटे में 23 अवैध मकान ध्वस्त

फखरपुर के ग्राम सराय जगना में सरकारी जमीन पर बने 23 अवैध मकानों को हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने ढहा दिया। एसडीएम आलोक प्रसाद की अगुवाई में सुरक्षा बलों के साथ बुलडोजर कार्रवाई की गई। पिछले एक साल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 25 Sep 2024 06:28 PM
share Share

फखरपुर, संवाददाता। फखरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सराय जगना में सरकारी जमीन पर बने ढाई दर्जन के करीब मकानों पर बुधवार को बुलडोजर चल गया। नोटिस देने के बाद भी कब्जेदार हटने को तैयार नहीं थे। अवैध कब्जा हटाने पर ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए मौके पर एसडीएम कैसरगंज व पुलिस संग पीएससी के जवान भी मुस्तैद रहे। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर तहसील प्रशासन की ओर से की गई है। जिले में फखरपुर के सराय जगना में हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासनिक अमले व भारी सुरक्षा बल की मौजूदगी में बुधवार को खलिहान की भूमि पर बने 23 मकानों को बुलडोजर ने एक- एक कर धराशाई कर दिया। लगभग एक वर्ष से यह कार्यवाई कानूनी पेचीदगियों के चलते टल रही थी। बुधवार को एसडीएम कैसरगंज आलोक प्रसाद जब भारी लाव लश्कर, बुलडोजर लेकर पहुंचे, तो अवैध अतिक्रमणकारियों में अफरा- तफरी का मच गई। जब बुलडोजर गरजा, तब डबडबाई आंखों से लोग अवैध तरीके से बनाए गए आशियाने को ढहते हुए देखते रहे।

फखरपुर थाने की ग्राम सराय जगना के वजीरगंज में सरकारी भूमि जो दस्तावेजों में खलिहान और रास्ते में अंकित है। इसी सरकारी भूमि पर गांव के कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर घर व दुकानें बना रखी थीं। बुधवार को कैसरगंज एसडीएम की अगुवाई में गठित हुई टीम में तहसीलदार अभय रॉज पांडेय, नायब तहसीलदार बृजेश कुमार, राजस्व निरीक्षक ब्रहमादत्त यादव, लेखपाल राम मनोहर, चन्द्रकेश मौर्या, महावीर रॉय, अफजाल अहमद, पुलिस की ओर से सीओ अनिल कुमार सिंह, फखरपुर एसएचओ अभिनव प्रताप सिंह, कैसरगंज एसएचओ राजनाथ सिंह, पयागपुर, बौंडी, हुजूरपुर आदि आधा दर्जन थानों के पुलिस बल, दो बटालियन पीएसी के साथ तीन बुलडोजर वजीरगंज में पहुंचे। वहां अवैध रूप से निर्माण किए गए मकानों को तत्काल खाली कर सुरक्षित जगह पर जाने को कहा गया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों बुलडोजर के निशाने पर वहां 23 चिन्हित मकानों पर ढहाए जाने की कार्यवाई शुरू की गई।

इनसेट

सात दिन पहले तहसील से जारी हुई नोटिस

पिछले सप्ताह बुधवार को तहसील प्रशासन ने अवैध निर्माण करने वाले 23 लोगों को नोटिस जारी की थी। उन्हें सरकारी भूमि पर बने अवैध निर्माण को बिल्कुल खाली करने की चेतावनी दी गई थी। भूमि खाली न करने पर तहसील प्रशासन ने बुधवार को बुलडोजर की कार्यवाई करते हुए अवैध रूप से बने 23 मकान व दुकानों को एक- एक कर ढहा दिया।

इनसेट

एक साल पहले भी दी गई थी नोटिस

थाने के सराय जगना गांव निवासी वसीम खान, कुलसुम, अबू सहमा, मोसिम जोथु, जावेद, फहद सिद्दीकी, फारुख खा, जुबेर, शहजाद, समेत अन्य को 10 नवंबर 2023 को बेदखली का नोटिस दिया गया था। इसके बाद भी कब्जा नहीं छोड़ा गया। कोर्ट के आदेश के बाद तहसील प्रशासन ने तेजी पकड़ी थी। इससे गांव के सैकड़ों ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

इनसेट

कैसरगंज विधायक ने किया था विरोध

कैसरगंज के सपा विधायक आनंद यादव, पूर्व विधायक शब्बीर अहमद सैकड़ों लोगों के साथ गुरुवार को डीएम कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने वजीरगंज में बने मकानों को न ढहाए जाने की मांग की थी। हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर वहां से भी अवैध निर्माण करने वालों को राहत नहीं मिली थी।

कोट

वजीरगंज निवासी हदीसुल ने रास्ते के विवाद को लेकर हाईकोर्ट में अपील की थी। जिसके आदेश के पालन में सरकारी भूमि में अवैध रूप से बनाए गए 23 मकान चिन्हित कर बुलडोजर की कार्यवाई की जा रही है।

आलोक प्रसाद, एसडीएम, कैसरगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें