Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsBrave SSB Constable Deepak Singh Prioritizes Duty Over Engagement

शादी की रस्में बीच में ही छोड़कर ड्यूटी पर निकले दीपक

Bahraich News - बहराइच के एसएसबी कांस्टेबल दीपक सिंह ने अपनी शादी की रस्म को बीच में छोड़कर ड्यूटी पर जाने का फैसला किया। 11 मई को उनकी एंगेजमेंट होना थी, लेकिन छुट्टी रद्द हो गई। दीपक ने बिना एंगेजमेंट किए ड्यूटी पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 9 May 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
शादी की रस्में बीच में ही छोड़कर ड्यूटी पर निकले दीपक

बहराइच,संवाददाता। जो भरा नहीं भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है,जिसमें स्वेदश का प्यार नहीं। इसी भाव को समेटे एएसबी जवान दीपक सिंह शुक्रवार को अपने शादी की रस्म को बीच में ही छोड़कर ड्यूटी निर्वहन को निकल पड़े। 11 मई को सगाई कार्यक्रम की तैयारी घर में धूमधाम से चल रही थी। अचानक उन्हें ड्यूटी पर पहुंचने का संदेश मिला, बिना देर किए जब वह निकले परिवार गमगीन हो गया। बौंडी थाना क्षेत्र के रायपुर नयापुरवा निवासी एसएसबी कांस्टेबल दीपक सिंह ने बताया कि 28 अप्रैल को अपने एंजेगेमेंट के लिए 28 दिन की छुट्टी लेकर घर आए थे।

छुट्टी कैंसिल होने की वजह से बिना एंगेजमेंट किए वापस शुक्रवार को ड्यूटी पर निकल आए। उन्होंने बताया कि 11 मई को हमारी एंगेजमेंट होने वाली थी। छुट्टी रद्द हो जाने की वजह से हमें आज सुबह ड्यूटी वापस लौटना पड़ा। 12 दिन घर पर रहें। छुट्टी भी पूरी नहीं हो सकी। हमारी तैनाती दो वर्ष पूर्व एसएसबी कांस्टेबल में हुई थी। इस वक्त झारखंड के सिलम गुमला में तैनाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें