तीन बड़े बकाएदारों के जमीन की हुई कुर्की
Bahraich News - फखरपुर में बकायादारों के खिलाफ बैंक ने कार्रवाई शुरू की है। उप जिलाधिकारी के आदेश पर नायब तहसीलदार की मौजूदगी में बकायादारों की जमीन कुर्क की गई है। ऋण चुकता न करने वाले बकायादारों को 14 दिन का समय...

फखरपुर, संवाददाता। बैंक से ऋण लेकर समय सीमा के भीतर ऋण चुकता न करने वाले बकायादारों के खिलाफ बैंक ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार की मौजूदगी में बकायादारों की जमीन कुर्क की गई। नायब तहसीलदार सचिन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आर्यावर्त बैंक शाखा फखरपुर से टेंडवा अल्पी मिश्र निवासी ज्ञानवती का 633411 रुपया, इसी गांव के वैभव लक्ष्मी नरायण 361248 रुपया बकाया है। अरई कला निवासी दिलीप कुमार 324331 बकाया है। इन सभी ने समय सीमा के अंदर ऋण जमा नहीं किया है। उप जिलाधिकारी आलोक प्रसाद के आदेश पर ज्ञानवती, वैभव लक्ष्मी नारायण व दिलीप कुमार की जमीन कुर्क की गई है।
उन्होंने बताया कि कुर्की के बाद बकायादारों को 14 दिन का समय दिया गया है। इस अवधि में रुपए न जमा करने पर नीलामी की जाएगी। वरिष्ठ प्रबंधक प्रमोद कुमार, प्रबंधक रमेश चौधरी, अनुरुद्ध चौधरी, अभिनव श्रीवास्तव, राजन पांडेय, सुनीता सिंह, विश्वनाथ कुमार, हेमेंद्र सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।