Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsBahraich - youth went missing to withdraw money from ATM

बहराइच -एटीएम से पैसा निकालने को गया युवक लापता

Bahraich News - बहराइच। एटीएम से धन निकालने अपने गांव

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 4 April 2021 05:20 PM
share Share
Follow Us on

बहराइच। एटीएम से धन निकालने अपने गांव से निकला युवक रास्ते में लापता हो गया। उसकी बाइक गांव के मोड़ पर खड़ी मिली है। परिजनों ने युवक की काफी तलाश की है। सुराग न लगने पर थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। सुजौली थाने के कारीकोट के मजरे आजमगढ़ पुरवा निवासी गोपी सिंह पुत्र सुखदेव सिंह की नथुनिया चौराहे पर मोबाइल की दुकान है। शनिवार की दोपहर लगभग 2 बजे गोपी सिंह बाइक से गिरजापुरी एटीएम से धन निकालने के लिए जाने को कहकर घर से निकले थे। देर शाम तक उनके घर न आने पर परिजनों को चिंता हुई। उनकी तलाश शुरू हुई। बिछिया से गिरजापुरी होकर जमुनिहा जाने वाले मार्ग पर उसकी बाइक लावारिस हालत में मिली है। जिसके चलते उनके परिजनों में काफी बैचेनी है। पीड़ित भाई गुरू सेवक सिंह ने थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें