Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचBahraich-villagers accuse retired army personnel of occupying the road

बहराइच-ग्रामीणों ने सेवानिवृत्त फौजी पर लगाया रास्ते पर कब्जे का आरोप

पयागपुर। संवाददाता एक रिटायर फौजी पर गांव के एक रास्ते पर कब्जे का आरोप लगा

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 23 May 2021 03:05 AM
share Share

पयागपुर। संवाददाता

एक रिटायर फौजी पर गांव के एक रास्ते पर कब्जे का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने फौजी की ओर से किए गए कब्जे को हटवाने के लिए डीएम से गुहार लगाई है। कई ग्रामीणों ने अपने हस्ताक्षर कर डीएम को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें ग्रामीणों ने अवैध कब्जे के चलते जनसामान्य का रास्ता बाधित होने की बात कही है।

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजापुर कला के पलटनपुरवा के ग्रामीण राणा प्रताप सिंह, जसराज सिंह, मदन सिंह, विजेंद्र सिंह, शिव बहादुर सिंह, वृन्दावन सिंह आदि ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर गांव के ही एक रिटायर फौजी पर रास्ते पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। पत्र में कहा गया है कि सेवानिवृत्त फौजी राम सुरेश सिंह ने कब्जा कर गांव के मुख्य मार्ग को बाधित कर दिया गया है। जिससे मुख्य मार्ग पर जलभराव हो गया है। ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव के चलते लगभग 15 परिवारों के सामने रास्ते का संकट उत्पन्न हो गया है।

गांव के राणा प्रताप सिंह का कहना है कि फौजी ने उनके घर को जाने वाले रास्ते पर कटीला तार लगा कर उसे अवरुद्ध कर दिया है। मदन सिंह का कहना है कि वह अपनी जमीन वर्षों से जोत-बो रहे हैं, लेकिन उस पर भी फौजी द्वारा अपने सहयोगियों की मदद से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है व फर्जी हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दी जा रही है। ग्रामीणों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों के शिकायती पत्र पर कार्रवाई करते एसडीएम केपी भारती ने 16 अक्टूबर 2020 को मुकदमा दर्ज किए जाने का निर्देश दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

केस दर्ज कर जांच की जा रही है: थानाध्यक्ष

पयागपुर। इस मामले के संबंध में जब पयागपुर के थाना प्रभारी ब्रजानन्द सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली थी। सेवानिवृत्त फौजी द्वारा आबादी की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा था, जिस पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। रास्ता बाधित होने के संबंध में राजस्व विभाग भी जांच कर रहा है। जांच के बाद राजस्व विभाग जो रिपोर्ट देगा, उसी के अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी। गांव में यदि किसी व्यक्ति द्वारा निर्दोषों का उत्पीड़न किया जाएगा, तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कोट-

चकरोड पर कब्जा किए जाने की शिकायत मिली है। इसके बारे में तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि वह मौके पर जाकर जांच करें और अपनी आख्या प्रस्तुत करें। तहसीलदार के रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

केपी भारती, एसडीएम पयागपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें