बहराइच: शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ. विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोक थाम के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा...
पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ. विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोक थाम के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा कमलेश कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर जय नारायण शुक्ल के कुशल नेतृत्व में मोतीपुर पुलिस टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
मोतीपुर थाने के भारत -नेपाल सीमा के समीप स्थित ग्राम मेड़किहा के जगन्नाथी मन्दिर के पास से मोतीपुर पुलिस टीम ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। उसके पास से मोतीपुर पुलिस टीम की तलाशी के दौरान छिपाकर रखे गए चोरी के आठ आदत मोबाइल फोन, एक पानी का मोटर व एक पंखा बरामद किया। उसकी पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के ही ग्राम मेड़किहा निवासी करीम खां पुत्र अजीज खां के रूप में हुई । चोरी के सामान के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में पूछे जाने पर मोतीपुर थानाध्यक्ष जय नारायण शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार चोर शातिर किस्म का अपराधी है। उस पर मोतीपुर थाना में पहले से ही दो मुकदमे दर्ज हैं। चोरी के माल के साथ गिरफ्तार करीम के ऊपर संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल रवाना कर दिया गया है। गिरफ्तारी में दरोगा रनबीर सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल उमाशंकर त्रिपाठी, सिपाही हरेन्द्र प्रसाद आदि मोतीपर पुलिस टीम शामिल रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।