बहराइच: दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
Bahraich News - रामगांव थाने की पुलिस ने पुतलीपुरवा गांव में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है। चोरी के सामान व नकदी सहित दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया...
रामगांव थाने की पुलिस ने पुतलीपुरवा गांव में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है। चोरी के सामान व नकदी सहित दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।
एसपी डाॅ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि रामगांव थाने के रेहुआ मंसूर गांव के मजरे पुतलीपुरवा निवासी पुत्तन पुत्र श्याम लाल के यहां 4 जुलाई की रात चोरी की वारदात हुई थी। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था। थानाध्यक्ष अभय सिंह को चोरी के खुलासे को सख्त निर्देश दिए थे। बुधवार शाम एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार व सीओ महसी शंकर प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष ने उपनिरीक्षक महेश चंद्र, सिपाही अश्वनी चौधरी, रमेश चौरसिया ने सटीक सूचना पर गढ़वा चौराहे पर दबिश देकर दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी का मोबाइल, चार्जर, दो हजार नकदी बरामद हुई। गिरफ्तार चोरों की पहचान रामगांव थाने के ननकऊ उराफ डंडी, पंचा उर्फ लोलर के रूप में हुई। गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पुत्तन के यहां चोरी की वारदात का जुर्म कबूल किया। एसपी ने बताया पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।