बहराइच-तीन और मरीज हारे कोरोना से जंग

बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही बहराइच में भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 23 May 2021 10:21 PM
share Share

बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद

प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही बहराइच में भी कोरोना संक्रमण कम होने लगा है। पिछले पांच दिनों से एक सैकड़ा से नीचे ही नए मरीज मिल रहे हैं। रविवार को भी सिर्फ 34 कोविड मरीज पाए गए हैं, लेकिन गंभीर हालत में भर्ती तीन कोविड मरीजों के दम टूटने से स्वास्थ्य विभाग के हांथ-पांव फूल गए हैं।

सीएमओ डॉ.राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को 2994 लोगों का कोविड सैम्पल लिया गया। जिसमें मात्र 34 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि अब तक 1674 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। रविवार को भी 23 मरीज एक साथ ठीक होकर अपने घरों को चले गए। जिले के विभिन्न इलाकों के तीन मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 167 हो गया है। होम आईसोलेशन ओवर में 8372 मरीज आइसोलेट हैं। रविवार को 19 लोगों ने होम आईसोलेशन ओवर पूरा किया। इसके साथ ही कुल एक्टिव केसों की संख्या घटकर 866 पर पहुंच गई है।

कोविड रिपोर्ट अपडेट-

-अब तक कुल भेजे गए सैम्पल- 490064

-अब तक कुल प्राप्त रिपोर्ट- 489736

-कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या- 11079

-कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या- 478657

रविवार को घोषित कंटेनमेंट जोन

-महसी में- 2, मिहींपुरवा में- 1

-पयागपुर में- 1, सदर बहराइच में- 1

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें