बहराइच-इंतजार खत्म : घर बैठे देखें कोरोना का रिजल्ट
बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना की रिपोर्ट पाने के लिए लोगों को अब...
बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद
कोरोना की रिपोर्ट पाने के लिए लोगों को अब अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से वेबसाइट सार्वजनिक किया है। जिस पर घर बैठे कोविड टेस्ट का रिजल्ट देखा जा सकता है। सीएमओ न बताया कि कोविड टेस्ट रिजल्ट प्राप्त करने के लिए वेबसाइट लैबरिपोट्र्स डाट यूपीकोविड 19 ट्रैक्स डाट इन पर देखा जा सकता है।
8 स्वस्थ हुए तो 66 नए मरीज मिले : बहराइच। जिले में पिछले कई दिनों से संक्रमण घटने लगा है। फिर भी शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को 19 केस अधिक पाए गए हैं। सीएमओ डॉ.राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को 66 नए कोविड मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11094 हो गई है। जबकि आठ कोविड मरीज और स्वस्थ हो गए हैं। जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 926 हो गई है। शनिवार को विभिन्न महानगरों से आए सभी 35 यात्री निगेटिव मिले हैं।
-------------
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कराएं कोरोना की जांच
शहरी क्षेत्र-
-मेडिकल कॉलेज बहराइच
-क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सालय बहराइच
ग्रामीण क्षेत्र-
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी।
----------
बहराइच जिले में कंटेनमेंट जोनों की स्थिति
-462 जिले में कुल एक्टिव कंटेनमेंट जोन हैं
-96 सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन नानपारा तहसील में हैं
-51 सबसे कम कंटेनमेंट जोन महसी तहसील क्षेत्र में हैं
-24 नए कटेनमेंट जोन शनिवार को भी घोषित किए गए हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।