Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsBahraich swinging high-tension wires feasting on accidents

बहराइच: दुर्घटनाओं को दावत दे रहे झूलते हाईटेंशन तार

Bahraich News - बाबागंज क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के लिए क्षेत्र में संचालित 11 हजार की लाइन के झूलते हुए जर्जर तार खुलेआम दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। कई बार शिकायत के बावजूद अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 12 May 2020 08:54 PM
share Share
Follow Us on

बाबागंज क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के लिए क्षेत्र में संचालित 11 हजार की लाइन के झूलते हुए जर्जर तार खुलेआम दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। कई बार शिकायत के बावजूद अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। जिससे कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

विद्युत पावर सबस्टेशन सहाबा से संचालित 11 हजार की लाइन जो लक्ष्मनपुर गांव से होते हुए मकनपुर तक गई है। जिसमें लगे ट्रांसफार्मर द्वारा गांव की बिजली आपूर्ति की जाती है। ग्रामीणों के खेतों व गांव से होकर यह लाइन गुजरती है। क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मनपुर में गांव के बीचो-बीच से गुजरी 11हजार की इस लाइन से गांव की आबादी को विद्युत आपूर्ति की जाती है, लेकिन विगत एक वर्ष से 11हजार की इस लाइन के विद्युत तार जर्जर होकर जमीन छू रहे हैं। ग्रामीण लियाकत,राजेश,अरुण, सतीश,शत्रोहन,रामधन,विजेंद्र आदि के अनुसार इस हाईटेंशन लाइन के झूलते हुए तार जमीन से मात्र 6 या 8 फुट की दूरी पर लटक रहे हैं। आए दिन इन तारों के नीचे से मवेशी या बच्चों का गुजरना होता है।

लाइन चालू रहने पर इन विद्युत तारों से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार संबंधित अवर अभियंता एवं लाइनमैन को सूचना देने के बाद भी लाइन के इस झूलते तारों को न तो बदला गया और न ही इनकी मरम्मत की जा सकी है। अवर अभियंता सीडी गुप्ता का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है। जल्द ही जर्जर तारों को दुरुस्त किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें