बहराइच:छात्रों व युवाओं ने बढ़ाया कोरोना योद्धाओं का मनोबल
बहराइच। शहर के छात्रों तथा युवाओं ने कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जुटे योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों तथा स्वास्थ्य कर्मियों का स्वागत...
बहराइच। शहर के छात्रों तथा युवाओं ने कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जुटे योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों तथा स्वास्थ्य कर्मियों का स्वागत किया तथा उन्हें नाश्ता कराया। इस काम में लगे छात्रों तथा युवाओं का नेतृत्व शशि प्रकाश मिश्रा कर रहे हैं।लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी चौराहों तथा नाकों पर लगाई गई है। सफाई कर्मी व्यापक पैमाने पर सफाई अभियान चला रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मी बीमार लोगों का इलाज अपनी जान पर खेलकर कर रहे हैं। ऐसे में उनका उत्साहवर्धन करना हर भारतवासी का कर्तव्य है। जिसके तहत कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उनका माल्यार्पण किया जाता है, उसके बाद उनका हाथ सेनेटाइजर से धुलवाकर उन्हें नाश्ते का पैकेट उपलब्ध कराया जाता है जिससे वह भूखे न रहें और समाज के प्रति उनके मन में विश्वास कायम रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।